भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे एडम जम्पा, इस खिलाड़ी को मिला मौका

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:48 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा निजी कारणों से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है। यह श्रृंखला बुधवार को कैनबरा में शुरू होगी। 

रिपोर्ट के अनुसार जम्पा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। 23 वर्षीय संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अपनी लेग स्पिन से 10 विकेट लिए हैं। बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के नियमित सदस्य संघा ने 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादगार शुरुआत करते हुए 31 रन देकर चार विकेट लिए थे। 

संघा इस वर्ष की शुरुआत में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने भारत ए के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में सात विकेट लिए थे। जंपा पर्थ में भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले दो मैच में खेले थे। 

पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का शेड्यूल 

पहला मैच - 29 अक्टूबर, कैनबरा 
दूसरा मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा मैच - 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा मैच - 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट 
पांचवां मैच - 08 नवंबर, ब्रिस्बेन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News