आदिल राशिद ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंगलैंड की ओर से 150 वनडे विकेट चटकाए

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 09:32 PM (IST)

साउथम्पटन : आदिल राशिद एकदिवसीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में एगेस बाउल में तीन मैचों की श्रृंखला के चल रहे दूसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। राशिद ने हैरी टेक्टर (28), लॉरकन टकर (21), और केविन ओ ब्रायन (3) के विकेट मिलाकर 50 ओवर के प्रारूप में 150 विकेट दर्ज किए। 
आदिल ने इंग्लैंड के लिए अपने 102वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है। राशिद से पहले ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के लिए एक स्पिनर के रूप में सबसे अधिक विकेट लिए थे। उनके नाम पर 79 मैचों में 104 विकेट दर्ज थे। बत दें कि इंगलैंड के लिए जेम्स एंडरसन वनडे में सबसे अधिक विकेट (269) ले चुके हैं। 
एंडरसन के बाद डैरेन गफ (234), स्टुअर्ट ब्रॉड (178), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) का नाम आता है। बता दें कि इंगलैंड टीम आयरलैंड के खिलाफ साउथम्पटन के मैदान पर दूसरे वनडे में आमने-सामने थी। इंगलैंड पहला वनडे जीत चुकी है। अगर वह यह वनडे जीतती है तो सीरीज भी जीत जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News