बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज हारने के बाद टिम पेन ने कहा- अभी कप्तानी जारी रखना चाहता हूं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 05:50 PM (IST)

ब्रिसबेन : भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बावजूद कुछ ‘अधूरे काम' पूरे होने तक कप्तान बने रहने के इच्छुक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारत ने श्रृंखला में अहम मौकों को भुनाया जबकि ऑस्ट्रेलिया चूक गया। भारतीय युवाओं ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी टेस्ट तीन विकेट से जीता। 

पेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमारे पास मैच में आगे जाने का मौका था जो हमने गंवाया। सिडनी में थोड़ा बहुत फील्डिंग में ऐसा हुआ और फिर कल हमारी बल्लेबाजी में।' उन्होंने कहा, ‘हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए और साझेदारी नहीं बना सके। भारत ने हर बार जरूरत के समय विकेट लिया। उन्हें जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन किया।' 

उनकी कप्तानी की भले ही आलोचना की जा रही हो लेकिन पेन ने कहा कि वह अभी पद छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, ‘सिडनी में एक दिन मेरा प्रदर्शन खराब रहा। एक खिलाड़ी के करियर में ऐसा होता है। मुझे अभी भी लगता है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। कुछ अधूरे काम हैं जो हमने एक ईकाई के रूप में लक्ष्य तय कर रखे हैं। इसलिए मैं अभी कप्तानी जारी रखना चाहता हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News