MI vs SRH : ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान, ये गेंदबाज मेरा काम काफी आसान बना देता है
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:57 PM (IST)

चेन्नई : जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में फिर अहम भूमिका निभाई जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि यह भारतीय तेज गेंदबाज इस खेल में ‘डेथ ओवरों' का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। बुमराह ने अपने चार ओवरों में केवल 14 रन गंवाए और एक विकेट भी झटका जिससे मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 151 रन का लक्ष्य देकर 137 रन पर समेट दिया।
बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है। वह जब गेंदबाजी करता है तो पूरे स्पैल के दौरान काफी स्पष्ट होता है।' मुंबई इंडियंस की टीम में बोल्ट और बुमराह की जोड़ी शानदार प्रदर्शन करती है। दोनों ने पिछले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को पांचवां खिताब दिलाने में मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि डेथ ओवरों में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। वह मेरा काम काफी आसान बना देता है।'
स्पिनर राहुल चाहर (19 रन देकर तीन विकेट) और बोल्ट (28 रन देकर तीन विकेट) ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह टीम प्रयास था। उन्होंने कहा, ‘यहां एक प्रदर्शन को चुनना काफी मुश्किल है। ज्यादातर श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम जानते थे कि हम स्कोर में कुछ रन कम रह गए थे।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल