अजितेश संधू 21वें स्थान पर, ओग्लेट्री ने जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 08:42 PM (IST)

काहिरा : भारत के अजितेष संधू एक अंडर 69 के स्कोर के साथ 15 लाख डॉलर ईनामी राशि की इंटरनेशनल गोल्फ सीरिज में संयुक्त 21वें स्थान पर रहे। संधू का स्कोर सात अंडर 283 था। एसएसपी चौरसिया तीन अंडर 277 के स्कोर के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर रहे जबकि विराज मडप्पा संयुक्त 51वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 61वें स्थान पर रहे। एंडी ओग्लेट्री ने आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ खिताब जीता। यह पेशेवर रैंक में उनका पहला खिताब है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News