अकरम को पूरा भरोसा-पाक खेलेगा सेमीफाइनल,सरफराज को दी ये सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 06:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: हारिस सोहेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी तथा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल खेल सकती है जिसके लिए अकरम ने कप्तान सरफराज को सलाह देते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में कोई भी बदलाव न करें। 

PunjabKesari

अकरम को पूरा यकीन है कि वे 1992 में भी हमारा सामना करने में सक्षम नहीं थे और फिर हमने मैच जीत लिया था। साल 1992 में न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने उसे क्राइस्टचर्च में 7 विकेट से शिकस्त दी थी। जीयो टीवी से बात करते हुए अकरम ने कहा, 'वे 1992 में भी हमारा सामना करने में सक्षम नहीं थे और फिर हमने मैच जीत लिया था। ठीक वैसे ही वे इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम उस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।'

PunjabKesari

कप्तान सरफराज को सलाह देते हुए अकरम ने  कहा, 'पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में किसी प्रकार के कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने पाकिस्तान टीम को सलाह दी है कि वे अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए फील्डिंग में बेहतरी की पुरजोर कोशिश करें, खासकर कैचिंग जो इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही खराब रही है। गौर हो कि अंकतालिका में पाकिस्तान 5 अंको के साथ सांतवे स्थान पर हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News