अल्जीरिया 29 साल बाद फिर बना अफ्रीका चैंपियन

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:29 PM (IST)

काहिरा: अल्जीरिया ने 29 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद फिर से अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है, उसने काहिरा अंतरारष्ट्रीय स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में सेनेगल को 1-0 से हराया। अल्जीरिया फारवर्ड बगदाद बोंजाह ने अपनी टीम के लिए दूसरे ही मिनट में मैच विजई गोल दागा और 29 वर्षों के इंतज़ार के बाद अपनी टीम को फिर से एफकॉन चैंपियन बना दिया। 

अपने पहले अफ्रीकी कप को जीतने के लिए खेल रहे सेनेगल हालांकि मैच के शेष समय तक एक भी गोल करने में नाकाम रहा। 26वें मिनट में हेनरी साइवेट ने काफी दूर से गोल का प्रयास किया लेकिन विपक्षी टीम के कीपर ने इसका बचाव कर लिया। मैच के हाफ टाइम तक सेन ने फिर अपनी गलती का सुधार करने का प्रयास किया लेकिन उनका स्ट्राइक बार के ऊपर से चला गया और टीम बराबरी से चूक गई। मैच के दूसरे हाफ में सेनेगल को पेनल्टी मिली लेकिन वीडियो रेफरल के बाद इसे वापिस ले लिया गया। सेनेगल ने लगातार गोल के प्रयास जारी रखे और 65वें मिनट में इस्माइलिया सार ने लामीन गसामा से गेंद को लेकर बॉक्स में कई प्रयास किए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News