अर्जुन अवार्ड के लिए चुनी गई महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 06:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नामित हुआ है और इस पर बात करते हुए दीप्ति ने कहा कि उसने हमेशा से प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने का सपना देखा है। दीप्ति उन 27 एथलीटों में से हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। ये अवार्ड 29 अगस्त को दिए जाएंगे।
दीप्ति ने बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। ये मेरे लिए गर्व का पल है कि मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मेरे परिवार में सभी बहुत खुश हैं, मैंने शुरू से ही बहुत मेहनत की है, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होना हमेशा से एक सपना रहा है।
दीप्ति ने कहा, मिताली दी, हरमनप्रीत दी, जुलन दी को पहले भी यह सम्मान दिया जा चुका है। इसलिए उनकी कंपनी में होना बहुत बड़ी बात है। गौर हो कि दीप्ति ने 54 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वनडे क्रिकेट में दीप्ति ने 64 विकेट्स और 38.29 की औसत के साथ 1417 रन बनाए जबकि टी20 में 53 विकेट्स और 18.39 की औसत के साथ 423 रन अपने नाम किए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती