एलिसा हीली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी
punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 12:25 PM (IST)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर महिला बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने रविवार को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है। हीली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विकेट-कीपर के रूप में सर्वाधिक आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में उपलब्धि हासिल की।
हीली के पास अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 92 आउट करने का रिकॉर्ड है जबकि धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 91 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे से पवैलियन भेजा है। धोनी ने भारत के लिए 98 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वह 91 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे से आउट करने में सफल रहे थे। वहीं हीली ने 114 टी20 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है।
गौर हो कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर हीली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 आई श्रृंखला के बाद आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी खिलाफ दिखाई देंगी।