एलिसा हीली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 12:25 PM (IST)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर महिला बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने रविवार को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है। हीली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विकेट-कीपर के रूप में सर्वाधिक आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में उपलब्धि हासिल की। 

PunjabKesari

हीली के पास अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 92 आउट करने का रिकॉर्ड है जबकि धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 91 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे से पवैलियन भेजा है। धोनी ने भारत के लिए 98 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वह 91 बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे से आउट करने में सफल रहे थे। वहीं हीली ने 114 टी20 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है। 

PunjabKesari

गौर हो कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर हीली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 आई श्रृंखला के बाद आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी खिलाफ दिखाई देंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News