ENG v PAK: राउफ की जगह टी20 टीम शामिल हो सकते हैं आमिर, बताया अपना प्लान

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 05:20 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली टी20 श्रृंखला के लिए खुद उपलब्ध बताया है जो टीम में हारिस राउफ की जगह ले सकते हैं। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इससे पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे से हट गया था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने खुद को टीम के लिए उपलब्ध बताया है। उन्हें हालांकि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोविड-19 की दो जांच में निगेटिव आना होगा। खबर के मुताबिक सोमवार को आमिर का कोविड-19 परीक्षण हुआ और उनका दूसरा परीक्षण दो दिनों के बाद होगा। अगर वह जांच में निगेटिव रहे तो 28 अगस्त से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 

मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक चाहते थे कि राउफ की जगह आमिर को टीम में शामिल किया जाए। पाकिस्तान को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी मैचों को जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News