मुंबई से हारने के बाद अश्विन बोले- यह हमारी रात नहीं थी

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः ओपनर सूर्यकुमार यादव (57) के शानदार अर्धशतक और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 24) तथा क्रुणाल पांडया (नाबाद 31) के अंतिम ओवरों में आतिशी प्रहारों की मदद से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को शुक्रवार को छह विकेट से हराकर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा। हार के बाद पंजाब के कप्तान अश्विन ने कहा, ''हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन यह हमारी रात नहीं थी।''

उन्होंने कहा, ''पहली पारी में जब हमने बल्लेबाजी की, तब विकेट थोड़ा गीला और चिपचिपा था। लेकिन दूसरी पारी में (मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान) विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से थोड़ा बेहतर हो गया था।'' किंग्स इलेवन पंजाब के 31 वर्षीय कप्तान ने कहा, ''हमारे मध्यक्रम के खिलाडियों ने आतिशी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले मैचों में हमारा मध्यक्रम बढिय़ा बल्लेबाजी करेगा।'' उन्होंने कहा, ''हमने बल्लेबाजी की अच्छी शुरूआत की। लेकिन हम अपनी पारी का ठीक से अंत नहीं कर सके।'' उन्होंने कहा, ''बुमराह ने मैच के निर्णायक दौर में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पॉवर प्ले में भी ज्यादा रन नहीं दिए।'' उन्होंने कहा, ''इस आईपीएल टूर्नामेंट में हमने अब त​क ठीक से फील्डिंग नहीं की है। हालांकि, हम अपनी ​फील्डिंग में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।''

पंजाब की यह आठ मैचों में तीसरी हार है। टाॅस हारकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में उतरी मुंबई ने 175 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 19 ओवरों में ही हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 12 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News