Asia Cup 2023 : कोहली-कोहली के नारे लगा रहे दर्शकों को Gautam Gambhir ने दिखाई ऊंगली, वीडियो
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:15 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2023 के तहत जब भारत और नेपाल की टीमें पल्लेकेल के मैदान पर आमने सामने थीं, तो वहां टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट मौजूद रहे। मैच के दौरान एक अजीब स्थिति बनी जब मैदान से कमेंट्री रूम की ओर जा रहे गंभीर दर्शकों का शिकार हो गए। दर्शकों ने गंभीर को देखते ही कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। गंभीर पहले तो देखते रहे लेकिन फिर दर्शकों की ओर ऊंगली (अनैतिक ईशारा) करते हुए आगे निकल गए। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें क्रिकेट फैंस गंभीर के कृत्य की निंदा करते दिख रहे हैं। देखें वीडियो-
— Waleed 🇵🇰🇵🇸 (@WaleedMalik_9) September 4, 2023