Asia cup 2023 : रविंद्र जडेजा ने की इरफान पठान की बराबरी, बनाया यह रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 09:22 PM (IST)

कैंडी : भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हमवतन और तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ वनडे एशिया कप (Asia cup 2023) इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। जडेजा ने एशिया कप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कैंडी में नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में जब भारतीय फील्डरों द्वारा 3 कैच छोड़ गए थे, तभी जडेजा ने टीम इंडिया (Team india) की मैच में वापसी कराई। जडेजा ने अपनी पहली 4 ओवर में 3 विकेट लिए थे।
जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए, इसमें भीम शर्की (7), रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) के विकेट शामिल थे। बता दें कि जडेजा ने एशिया कप के 16 मैचों में 24.77 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/29 हैं। पठान ने 12 एकदिवसीय एशिया कप मैचों में 27.50 की औसत से 22 विकेट लिए थे।
श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (30 विकेट) के नाम वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उनके बाद हमवतन लसिथ मलिंगा (29) और अजंता मेंडिस (26 विकेट) हैं।
Some jaadu from Jaddu!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2023
Three sharp wickets ft. @imjadeja put the lid on the scoring and give #TeamIndia crucial momentum.
P.S. - Shoutout to @ImRo45 for that sharp catch at slip!
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvNEP #Cricket pic.twitter.com/OYq4xpCL5h
मैच की बात करें तो भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। नेपाल ने 48.1 ओवर में 230/10 रन बनाए। कुशल भुर्टेल (25 गेंदों में 38) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद दीपेंद्र सिंह (25 गेंदों में 29) और सोमपाल कामी ने 46 रन बनाकर टीम को 230 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए जडेजा (3/40) और सिराज (3/61) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।