एशियन नेशंस कप शतरंज – शानदार जीत के साथ भारत पहुंचा सेमी फाइनल

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) एशियन नेशंस कप शतरंज चैंपियनशिप मे आज भारत नें महिला और पुरुष वर्ग दोनों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । भारत नें महिला वर्ग मे किर्गिस्तान तो पुरुष वर्ग मे मंगोलिया को मात देते हुए अंतिम चार मे जगह बनाई ।

PunjabKesari

महिला वर्ग मे बेहतरीन लय मे चल रही भारतीय टीम के सामने कागज पर कमजोर नजर आ रही किर्गिस्तान की टीम मैच मे भी कमजोर साबित हुई और आर वैशाली ,भक्ति कुलकर्णी ,पद्मिनी राऊत और नंधिधा पी नें कप्तान मेरी गोम्स की गैर मौजूदगी मे भी बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले मे पहले 4-0 और फिर 3.5-0.5 से जीत दर्ज कर दी ।अन्य परिणामों मे महिला वर्ग मे फिलीपींस नें श्रीलंका को ,इन्डोनेशिया नें ईरान को ,और मंगोलिया नें वियतनाम को पराजित किया । अब सेमी फाइनल मे भारत मंगोलिया से तो इन्डोनेशिया फिलीपींस से मुक़ाबला खेलेगा ।

PunjabKesari

पुरुष वर्ग मे मंगोलिया से मुक़ाबला कांटे का रहा और दोनों ही बार टीम पहले 1-0 से पीछे हुई और फिर वापसी करते हुए भारत को दोनों ही राउंड मे 2.5-1.5 से जीत हासिल हुई । पहले राउंड मे पहले बोर्ड पर निहाल सरीन को हार मिली और दूसरे बोर्ड पर कप्तान सूर्या गांगुली का मुक़ाबला ड्रॉ रहा ऐसे मे तीसरे बोर्ड पर सेथुरमन एसपी और चौंथे बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण नें मुक़ाबला जीतकर पहला राउंड भारत के पक्ष मे कर दिया । दूसरे राउंड मे कप्तान सूर्या गांगुली को हार का सामना करना पड़ा पर ऐसे मे निहाल सरीन अधिबन भास्करन की जीत और शशिकिरण के ड्रॉ के सहारे भारत नें इस बार भी राउंड जीतकर सेमी फाइनल मे जगह बना ली ।पुरुष वर्ग मे ईरान नें सिंगापुर को ,कजाकिस्तान नें फिलीपींस को और औस्ट्रेलिया नें इन्डोनेशिया को मात दी और अब सेमी फाइनल मे भारत के सामने होगी कजाकिस्तान तो औस्ट्रेलिया ईरान से मुक़ाबला खेलेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News