एशियाई टूर क्वालीफाइंग टूर्नामेंट: चार भारतीय गोल्फरों ने हासिल किया एशियाई टूर कार्ड

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:06 AM (IST)

हुआ हिन: युवा आदिल बेदी सहित भारत के चार गोल्फरों ने रविवार को यहां एशियाई टूर क्वालीफाइंग स्कूल टूर्नामेंट के पांचवें और अंतिम दौर से एशियाई टूर के अगले चरण का पूर्ण कार्ड हासिल कर लिया। बेदी ने पांचवें दौर में बोगी मुक्त आठ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 36वें स्थान से संयुक्त नौंवे स्थान पर पहुंच गए और 2019 में एशियाई टूर का पूर्ण कार्ड हासिल करने में सफल रहे।
sports news, Golf news in hindi, Asian Tour Qualifying School, For Indian golfers, Achieved Asian Tour Card
सत्रह वर्षीय गोल्फर ने 67, 72, 68, 69 और 63 के कार्ड बनाए। अमन राज ने पांच अंडर 66 के कार्ड से बीती रात के संयुक्त 27वें स्थान से संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए । एशियाई टूर के पूर्व विजेता चिराग कुमार और अभिजीत चढ्ढा ने 71-71 का कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त 35वें स्थान पर रहकर पूर्ण कार्ड हासिल करने में सफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News