''वह समय की बर्बादी कर रहे हैं'', आसिफ ने विश्व कप से पहले बाबर आजम एंड कंपनी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने हाल ही में आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम का आकलन करते हुए राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम और उसके कप्तान बाबर आजम के बारे में कुछ चौंकाने वाली टिप्पणी की है। आसिफ ने बाबर आजम की बल्लेबाजी क्षमता की खुलेआम आलोचना की है और इसे चिंता का विषय बताया है। इसके अलावा उन्होंने सलमान आगा के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है और इसे अनुत्पादक और मूल्यवान समय की बर्बादी बताया है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'मैं आज भी टी20 क्रिकेट में बाबर आजम को मेडेन ओवर फेंक सकता हूं, अगर आप उन्हें अच्छी गेंद फेंकोगे तो वह गेंद को हिट नहीं कर सकते।' आसिफ ने ट्विटर पर कहा, अभी हमारे पास बाबर आजम को कप्तान बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं है। शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह आसान नहीं है।'  

उन्होंने कहा, 'मैंने बाबर आज़म को ट्रायल में केवल दो गेंदों का सामना करने के बाद चुना था, आप उनके पिता से पूछ सकते हैं कि मैंने बाबर को ZTBL ट्रायल में चुना था। मैं उन्हें उच्च रेटिंग देता हूं, वह देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन वह पावरप्ले में डॉट्स गेंदें खेलते हैं और रिज़वान पर दबाव डालते हैं।'  

उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के लिए औसत रेटिंग भी प्रदान की जिसका नेतृत्व हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद वसीम और सलमान आगा के साथ शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में सभी औसत गेंदबाज हैं, कोई भी विशेष नहीं है। मैं आगा सलमान को खिलाड़ी नहीं मानता, वह समय की बर्बादी करता है। वह जितने रन बनाता है, मैं भी उतने रन बना सकता हूं। वह तभी रन बनाता है जब पाकिस्तान एक टीम के रूप में पहले ही काफी रन बना चुका होता है।' 

उन्होंने कहा, 'हसन अली लॉबी का हिस्सा हैं, वह बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों के साथ खाना खाते हैं। वह टीम में हैं क्योंकि वह लॉबी का हिस्सा हैं, जब हम भी खेलते थे तो ऐसा ही होता था। एक लॉबी बाहर के खिलाड़ी का चयन नहीं करती है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News