Team India से बाहर होकर Rishabh Pant कैसे कर रहे महसूस, सहायक कोच डोइशे ने बताया

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 05:55 PM (IST)

दुबई : भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है। पिछले दो ग्रुप मैचों में पंत अंतिम एकादश से बाहर रहे हैं जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है। उन्होंने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।


डोइशे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि ऋषभ के लिए बाहर रहना काफी कठिन रहा है। लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है। उन्होंने कहा कि केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसे ज्यादा मौके नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था। हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाए। लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है।

 

Assistant coach Deutsche, Rishabh Pant, cricket news, Team india, Champions trophy 2025, सहायक कोच डॉयचे, ऋषभ पंत, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025


डोइशे ने स्वीकार किया कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच दोनों टीमों के स्पिनरों का मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के पास भी 4 स्पिनर है लिहाजा यह स्पिनरों का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली। मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा।

 


भारत का चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज प्रदर्शन

बनाम बांग्लादेश (6 विकेट से जीते)
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 228 रन बनाए, जिसमें तौहीद हृदोय ने शतक (100) लगाया। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए, जो भारत की जीत का अहम कारण रहा। जवाब में भारत ने शुभमन गिल के नाबाद 100 (125 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की बदौलत 46 ओवर में 229/4 बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। केएल राहुल (38) और रिषभ पंत (नाबाद 14) ने भी योगदान दिया। भारत को 2 अंक मिले, और उनका नेट रन रेट (नेट रन रेट) +0.315 रहा।


बनाम पाकिस्तान (6 विकेट से जीते)
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 258/8 का स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम (76) और मोहम्मद रिजवान (50) ने अहम पारियां खेलीं, लेकिन अर्शदीप सिंह (3 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। भारत ने विराट कोहली (85), शुभमन गिल (47), श्रेयस अय्यर (54) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 47.2 ओवर में 259/4 बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत को 2 अंक और मिले, जिससे कुल 4 अंक हो गए। नेट रन रेट बढ़कर +0.425 हो गया। 


बनाम न्यूजीलैंड (2 मार्च को है मुकाबला)
यह मैच अभी बाकी है। ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन यह मुकाबला ग्रुप टॉपर तय करेगा। अगर भारत जीतता है, तो वे ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेंगे और सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरी टीम (संभवतः ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान) से भिड़ेंगे। हारने पर वे दूसरे स्थान पर रहेंगे और ग्रुप बी की टॉप टीम (संभवतः दक्षिण अफ्रीका) से खेलेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News