टीम इंडिया के लिए चिंता की बात : सिडनी में बेहद खराब है विराट कोहली के आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 02:35 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को दूसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेलना है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच एक और चैलेंज लेकर आया। सिडनी के मैदान पर विराट भले ही टेस्ट क्रिकेट में अच्छे हो लेकिन जब बात वनडे की आती है तो यहां उसकी औसत 11.40 के पास है।

अपने एकदिवसीय करियर में 59.14 की औसत से रन बनाने वाले कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में छह एक दिवसीय पारियों में 11.40 की खराब औसत से सिर्फ 57 रन बनाए हैं। विराट कोहली का ओवरऑल स्ट्राइक रेट जोकि  93.26 है, इस मैदान पर आकर महज 64.04 रह जाता है। 

एससीजी में टेस्ट में कोहली का फॉर्म बेहतर है - एससीजी में पांच पारियों में उनका औसत 49.60 है। यह उनके करियर के औसत 53.62 से कुछ ही कम है। जबकि टी-20 में कोहली ने आयोजन स्थल पर सिर्फ दो पारियां खेली हैं और दोनों पारियों में अर्धशतक के साथ 111 की औसत है। वह निश्चित रूप से अपनी टीम को पटरी पर लाने के लिए नहीं बल्कि अपने वनडे औसत को सुधारने के लिए मैच विजेता पारी खेलना चाहेंगे।

बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेलने के लिए पहुंची है। पहले मैच में टीम इंडिया को 66 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उक्त मैच में स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों पर 105 बनाए थे जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 308 रन बना पाई। शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाए लेकिन यह काम नहीं आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News