AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 11:23 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के मामूली लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया । भारत ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन से आगे से की थी।
मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में भी स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े ऋषभ पंत (28) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता करने की औपचारिकता पूरी की। हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया जिससे टीम पारी की हार से बच गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे जिसे ओपनरों नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर दिया। मैकस्वीनी ने 10 जबकि ख्वाजा ने 9 रन बनाए।
भारत दूसरी पारी
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग पर जयसवाल के साथ केएल राहुल आए। राहुल इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और 7 के स्कोर पर कमिंस की गेंद पर एक अनावश्यक शॉट लगाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। 9वें अेवर में जयसवाल भी 24 रन बनाकर बोलांड का शिकार हो गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 24 रन बनाए। विराट कोहली दूसरी पारी में भी फ्लॉप हो गए। वह 11 रन बनाकर बोलांड का शिकार हो गए। फैंस को शुभमन गिल से उम्मीद थी जोकि एक छोर पर जमे थे। लेकिन 18वें ओवर में स्टार्क ने उन्हें 28 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। क्रीज पर रोहित शर्मा आए जोकि स्टार्क की ही गेंद पर पगबाधा आऊट होने से बच गए। मात्र 6 रन बनाकर रोहित कमिंस का शिकार हो गए। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत 28 और नितिश कुमार रेड्डी 14 खड़े हैं।
तीसरे दिन की शुरूआत में पंत (31 गेंदों पर 28 रन, 5 चौके) के मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट होने के बाद टीम बिखरती नजर आई। इसके बाद भारतीय टीम ने अगले चार विकेट 47 रन पर गंवा दिए जिसमें सबसे बड़ा विकेट अश्विन का था जो मात्र 7 रन ही बना पाए, जबकि हर्षित राणा बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। नीतिश रेड्डी ने 42 रन की शादार पारी खेली जो दूसरी इनिंग में भारत की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी पारी भी थी। अश्विन, राणा और नीतिश तीनों ही कमिंस का शिकार बने जिससे उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। अंतिम विकेट सिराज का गिरा जो 7 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ओपनर उसमान ख्वाजा 11वें ओवर में 13 रन बनाकर आऊट हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 87 रन बनाए थे। दूसरे दिन सुबह बुमराह ने सबसे पहले मैकस्वीनी (39) का विकेट निकाला। बुमराह यही नहीं रुके। थोड़ी देर बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (2) को भी चलता किया। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा सहारा लबुछेन और ट्रेविस हेड ने दिया। दोनों ने 65 रनों की साझेदारी की। लबुछेन 126 गेंदों पर 64 रन बनाकर नितिश रेड्डी का शिकार हुए। वहीं, एक छोर पर खड़े ट्रेविस हेड ने शानदार स्ट्रोक लगाए और डे नाइट टेस्ट का अपना तीसरा शतक पूरा किया। मिचेल मार्श 9 तो एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन ट्रेविस की तेजतर्रार पारी जारी रही और ऑस्ट्रेलिया 300 रन पार कर गया। डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट खोकर 332 रन हो गया। डिनर ब्रेक के बाद सिराज ने फिर से एग्रेशन दिखाए और मिचेल स्टार्क और बोलांड के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 337 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 157 रन की लीड है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह 4-4 विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की पहली पारी
भारत की शुरूआत खराब रही और टीम ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा लिया। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद केएल राहुल आउट हुए जो स्टार्क की गेंद पर मैकस्वीनी के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौट गए। उन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। स्टार्क ने तीसरा विकेट विराट कोहली का झटका जो स्टीव स्मिथ को आसान कैच देकर 7 रन पर मैदान छोड़ गए। स्कॉट बोलैंड ने भारत को चौथा बड़ा झटका लेते हुए क्रीज पर जम चुके शुभमन गिल को LBW किया। गिल 51 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर लौटे।
लंच के बाद बोलैंड ने रोहित शर्मा को LBW किया और भारतीय कप्तान की पारी को मात्र 3 रन पर समेट दिया जो मध्यमक्रम पर अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। ऋषभ पंत से उम्मीदें थी लेकिन वह भी 35 गेंदों पर मात्र 21 रन ही बना सके जिसमें 2 चौके शामिल थे। वह पेट कमिंस की गेंद पर मार्नस लाबुशाने की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद भारतीय टीम को अश्विन (22) और हर्षित राणा (0) के रूप में दो झटके लगे और दोनों विकेट स्टार्क ने झटके। नितिश राणा ने बुमराह के दूसरे छोर पर खड़े रहने पर पारी को संभाला लेकिन बुमराह (0) के कमिंस की गेंद पर कैच आउट होने के बाद राणा भी 180 पर विकेट गंवा बैठे। अंत में मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस के बाद क्या बोले कप्तान
भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं, रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। हेजलवुड की जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है।
टॉस के बाद रोहित ने कहा कि यह पिच काफी अच्छी है। पिच पर घास है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा। मैंने एक अभ्यास मैच खेला और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मैं, गिल और अश्विन टीम में वापस आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि एक फ्रेश स्टाटर् करना हमेशा अच्छा होता है। हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हमने पिछले कुछ दिनों में अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि यहां पर हमें स्विंग मिलेगी। आज हमारी टीम में एक बदलाव है। हेजलवुड टीम में नहीं हैं। उनकी जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है।
हेड टू हेड
कुल टेस्ट - 108
भारत - 33 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 45 जीत
ड्रॉ - 29
टाई - एक
पिच रिपोर्ट
एडिलेड ओवल की पिच संतुलित मुकाबले का वादा करती है। परंपरागत रूप से अपनी खुरदरी, चटाई जैसी घास और कम मिट्टी की सामग्री के लिए जानी जाने वाली यह पिच मैच के शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच आमतौर पर सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों को अधिक स्वतंत्र रूप से रन बनाने की अनुमति मिलती है यदि वे टिक सकें।
स्पिन से भी भूमिका निभाने की उम्मीद है, खासकर बाद के चरणों में क्योंकि सूखी सतह टर्न और ग्रिप में सहायक होती है। भारत रोशनी के नीचे की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए अपने गेंदबाजों पर निर्भर करेगा जबकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के फॉर्म से मजबूत उनके बल्लेबाज ठोस साझेदारी बनाने का लक्ष्य रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क की अगुआई में अपने दुर्जेय तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन विभाग में हमेशा भरोसेमंद नाथन लियोन के साथ परिस्थितियों का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेगा।
मौसम
शुक्रवार को दोनों टीमों के लिए बादल छाए रह सकते हैं। 6 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एडिलेड टाइम (सुबह 8 बजे IST) पर आंधी आने की संभावना है। हालांकि टॉस के समय, दोपहर 2 बजे एडिलेड टाइम यानी सुबह 9 बजे IST तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। पांच दिनों (6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक) में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
एडिलेड ओवल में टॉस का ऐतिहासिक
ऐतिहासिक रूप से एडिलेड ओवल में टॉस जीतने वाली टीमों के लिए मिश्रित परिणाम देखे गए हैं। यहां खेले गए 6 दिन/रात टेस्ट में से टॉस जीतने वाली टीम केवल तीन बार विजयी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस प्रतिष्ठित स्थल पर 6 दिन/रात टेस्ट में से तीन जीते हैं।
प्लेइंग 11 :
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज