AUS vs SL : एडम जंपा ने बराबर किया शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड, यूं दिखाया ऊंगलियों का जादू
punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 06:52 PM (IST)
खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia and Sri Lanka) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए महज 209 रन ही बना पाई। हालांकि पाथुम निसांका और कुसल परेरा ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा जाने के कारण श्रीलंकाई टीम मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
वनडे फॉर्मेट में एडम जंपा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार करिश्मे करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लखनऊ में स्पिनर्स की मददगार पिच पर फिर से अपनी ऊंगलियों का जादू दिखाया और श्रीलंका के 4 विकेट लिए। इन विकेट के साथ ही जंपा ने शेन वार्न का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। वार्न ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 13 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था जिसे जंपा ने महज 88 मैचों में ही बराबर कर लिया है। वार्न ने अपने करियर में 194 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
जंपा के अब 88 मुकाबलों में 147 विकेट हो गए हैं। उनकी इकोनमी 5.57 चल रही है जबकि उनकी औसत 29 के पास है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ है जब उन्होंने पिछले साल दूसरे वनडे में महज 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जंपा अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनके आंकड़े हर किसी को चौकाने के लिए काफी हैं।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पथुम निसांका और कुसल परेरा की बदौलत पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े थे। निसांका (67 गेंदों पर 61) और परेरा (82 गेंदों पर 78) ने अच्छी शुरूआत दी। लेकिन इनकी विकेट गिरते ही श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई। पिछले मुकाबले में बड़ा शतक लगाने वाले कुसल मेंडिस महज 9 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद श्रीलंकाई टीम संभल नहीं पाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा करने में विफल रह गई।
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।