LIVE मैच के दाैरान 2 आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मयंक अग्रवाल का उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत-आस्ट्रेलिया के बीच मैच हो और कोई विवाद ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा देखने को मिला। मैच के दाैरान कमेंट्री में बैठे पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ओ'कीफ और मार्क वाॅ ने मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाया।

मयंक ने नवंबर 2017 में महाराष्ट्र के खिलाफ 304* रन बनाए थे, उनके फर्स्ट क्लास करियर का यह उच्चतम स्कोर है। ओ'कीफ ने मयंक की इस पारी का मजाक करते हुए कहा कि मयंक ने तिहरा शतक 'कुछ कैंटीन स्टाफ या वेटर' के खिलाफ जमाया होगा। वहीं मार्क वाॅ ने कहा मार्क वॉ ने भी उपहास करते हुए कहा, 'भारत में मयंक का एवरेज 50 है, जो ऑस्ट्रेलिया में 40 की तरह है।' 
mayank agarwal image

अग्रवाल ने बल्ले से दिया जवाब
हालांकि, फैंस ने तो इन पूर्व क्रिकेटरों की ट्वीटर पर क्लास तो लगाई लेकिन साथ में मयंक ने भी पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेल बल्ले से जवाब दिया। अग्रवाल ने 8 चाैके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली, जिसकी बदाैलत भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News