बाबर आजम की जोरदार फॉर्म जारी, 9 पारियों में 4 शतक, 7वां 50+ स्कोर बनाया

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर से बोल रहा है। इंगलैंड के खिलाफ मैनचैस्टर के मैदान पर पहले टेस्ट में बाबर ने 100 गेंदों पर 69 रन बनाकर 2018 से शुरू हुइ टेस्ट चैम्पियनशिप में बतौर बल्लेबाज अपनी मजबूती का अहसास दिला दिया। बाबर आजम इंगलैंड से टेस्ट शुरू होने से पहले 100 से ज्यादा की औसत से 615 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। अब बाबर आजम अकेले ऐसे बल्लेबाज हो गए हैं जिनकी वल्र्ड टेस्ट चैम्प्यिनशिप में 111 की औसत चल रही है।

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में बाबर आजम

Babar Azam, Babar Azam vigorous, ICC Test Championship, ENG vs PAK, Pakistan cricket team, PCB, England cricket, cricket news in hindi, sports news

मैच : 5
पारियां : 8
रन : 615 
शतक : 4
अद्र्धशतक : 2
औसत : 102.50

2018 के बाद से बेहतरीन टेस्ट औसत

64.57 बाबर आजम, पाकिस्तान
63.43 मार्नेस लाबुशाने, ऑस्ट्रेलिया
59.66 स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया
53.29 विराट कोहली, भारत
52.58 केन विलियमसन, न्यूजीलैंड

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में बेहतरीन औसत

Babar Azam, Babar Azam vigorous, ICC Test Championship, ENG vs PAK, Pakistan cricket team, PCB, England cricket, cricket news in hindi, sports news

बाबर आजम (पाकिस्तान) - 114.00
रोहित शर्मा (भारत) - 92.66
आबिद अली (पाकिस्तान) - 84.25
मार्नस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया) - 83.26
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 73.42
(आंकड़े इंगलैंड से पहला मैच शुरू होने से पहले)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News