स्कॉटिश प्रीमियर लीग के बहाल होने का बेसर्बी से इंतजार कर रही है बाला देवी

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेल कैलेंडर प्रभावित हुआ है और भारत की स्टार महिला फुटबॉलर बाला देवी स्कॉटिश प्रीमियर लीग के बहाल होने का बेसर्बी से इंतजार कर रही हैं और अपनी फिटनेस पर काम रही हैं। महामारी की परिस्थितियों को देखकर बाला अपने कार्यक्रम में फेरबदल करती हैं और वह इंडोर व्यायाम, योग और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पास के पार्क में जांगिग करने में खुद को व्यस्त रखती है। 

शीर्ष टीयर यूरोपीय लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर ने कहा, ‘ट्रेनिंग के अलावा और खुद को फिटनेस के शिखर पर रखने के अलावा अभी यहां ज्यादा कुछ करने के लिये नहीं हैं। मौजूदा हालात में हम सभी खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत अभ्यास कर रहे हैं और फिटनस पर ध्यान लगाये हैं।' अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘टीम कब एक साथ रिपोर्ट करेगी, हम देखेंगे कि क्या योजना बनती हैं। लॉकडाउन के बाद जब चीजें खुलेंगी तो मैं ट्रेनिंग करूंगी और अपने क्लब रेंजर्स एफसी के लिये खेलूंगी। उम्मीद करती हूं कि फिटनेस के मामले में चरम पर रहूंगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News