Champions Trophy में बॉल टैंपरिंग ! मार्क वुड पर आरोप, अंपायर ने पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 08:06 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान बॉल टैंपरिंग का मामला सामने आता नजर आ रहा है। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तभी इंग्लैंड के 35 साल के गेंदबाज मार्क वुड को अंपायर ने रोक लिया। तब दूसरा ही ओवर फेंका जा रहा था। ऑन-फील्ड अंपायर ने देखा कि मार्क वुड ने गेंदबाजी करने वाले हाथ की एक उंगली पर टेप/प्लास्टर पहना हुआ था। अंपायर ने वुड को तुरंत इसे हटाने का आदेश दिया क्योंकि उन्हें डर था कि तेज गेंदबाज इसका इस्तेमाल गेंद को खरोंचकर उसकी स्थिति बदलने के लिए कर सकता है। जब वुड और अंपायर के बीच चर्चा हो रही थी, तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी इसमें शामिल हो गए। बता दें कि क्रिकेट नियमों के अनुसान गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज अपने हाथों पर कुछ भी नहीं लगा सकता। 

 

 

मार्क वुड इस मुकाबले के दौरान लय में भी दिखे। वह 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते नजर आए। अपनी गति के कारण ही वह ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती बल्लेबाजों को छकाते हुए दिखे। वुड अपने पहले ओवर में ही 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की पांच गेंदें फेंकने में सफल रहे थे। आखिर वुड अपने तीसरे ओवर में सफल भी हुए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लिया जोकि वुड की गेंद की गति समझने में बिल्कुल विफल हो गए। वह ऑफ साइड पर ऊंचा शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए डकेट के पास चली गई।

 

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट 10 तो जेमी स्मिथ 15 रन बनाकर आऊट हो गए। जो रूट ने 68 रन बनाए।  हैरी ब्रूक जब 3, कप्तान जोस बटलर 23 रन बनाकर आऊट हुए तो डकेट ने एक छोर संभालकर 143 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए और टीम स्कोर 351 तक पहुंचा दिया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने भी 10 गेंदों पर 21 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाज बेन द्वारशुइस ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 2 विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन मैथ्यू शॉर्ट और मार्नेस लबुछेन ने पारी को संभाल लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया :
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News