BAN vs ENG : 6 साल बाद इंग्लैंड-बांगलादेश आमने-सामने, 3 वनडे, 3 टी-20 का शैड्यूल आया बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:25 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 और वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड 6 सालों में पहली बार बांग्लादेश का दौरा शुरू करने जा रही है। इंगलैंड आगामी मार्च में 3 वनडे और 3 टी-20 आई खेलने जा रही है। ईसीबी ने इंग्लैंड के दौरे की घोषणा करते हुए कहा कि वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले ढाका तो अंतिम चटगांव में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव और अंतिम 2 मुकाबले ढाका में होंगे।
दौरे की पुष्टि करते हुए ईसीबी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने कहा कि इंग्लैंड की पुरुष टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश जाएगी। पूरे बांग्लादेश में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है और हमें ऐसी टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती की उम्मीद है जिसका घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड है।
बता दें कि बांग्लादेश में इंगलैंड वनडे सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलेगा। इंगलैंड 20 फरवरी के आसपास बांग्लादेश पहुंचेगी। आखिर बार इंगलैंड ने मेहमान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। अब की वनडे सीरीज वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा होगी।
इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 1 मार्च, ढाका
दूसरा वनडे : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 3 मार्च, ढाका
तीसरा वनडे : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 6 मार्च, चटगांव
पहला टी-20 : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 9 मार्च, चटगांव
दूसरा टी-20 : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 12 मार्च, ढाका
तीसरा टी-20 : बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 14 मार्च, ढाका