मेस्सी के बिना नाकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर बार्सीलोना

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 03:50 PM (IST)

लिस्बन : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी से जुदा होने के बाद बार्सीलोना के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। 

पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3.0 से हारने के बाद उसे बेनफिका ने बुधवार को इसी अंतर से हराया। ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000.01 के बाद पहली बार नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। बेनफिका के लिए डारविन नुनेज ने दो और रफा सिल्वा ने एक गोल किया। 

बार्सीलोना के खिलाफ क्लब ने 60 साल में पहली जीत दर्ज की है। बार्सीलोना को अब डायनामो कीव से खेलना है। दो दशक में पहली बार मेस्सी के बिना खेल रही टीम सभी प्रतिस्पर्धाओं में पिछले पांच में से एक ही मैच जीत सकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News