BCCI की सालाना बैठक पर कोरोना की मार, अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई मीटिंग

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है चूंकि इसे आनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है। शाह ने पत्र में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार के पंजीयन विभाग ने तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत सोसायटी के लिए एजीएम आयोजित करने की तारीख 30 सितंबर 2020 से बढाकर दिसंबर 2020 कर दी है।' 

मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News