टेस्ट और T20 में अलग-अलग कप्तानों की मांग पर BCCI अध्यक्ष गांगुली ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 12:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट का ढांचा सुधारने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाने की ओर इशारा किया है।आपको बता दें कि पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया में स्प्लिट कैप्टेंसी की बात चल रही है जिसपर अब दादा ने साफ कर दिया है कि हमारी टीम को इसकी कोई जरूरत नहीं है। 
PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'स्प्लिट कैप्टेंसी हमारी प्राथमिकता नहीं है। मुझे नहीं लगता, टीम इंडिया को अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों की जरुरत है बल्कि इस टॉपिक पर बात करने की भी जरुरत है। आपको बता दें, मौजूदा कप्तान विराट कोहली का वनडे और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में जीत का प्रतिशत रोहित शर्मा से कम है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News