BCCI ने रखा 6 टीमों की महिला IPL का प्रस्ताव, शुरूआत अगले साल से

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 07:17 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल से छह टीमों के महिला आईपीएल का प्रस्ताव रखा है। शुक्रवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अनुसार महिला क्रिकेटरों के लिए छह-टीम वार्षिक ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट शुरू होगा। पहली वरीयता मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को दी जाएगी। हालांकि इस साल सामान्य महिला ट्वेंटी-20 चुनौती होगी।

गवर्निंग काउंसिल ने महसूस किया है कि महिला आईपीएल के लिए संभावनाएं हैं। फैसला किया गया कि आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या उनके पास महिला टीम हो सकती है। मौजूदा टीम का विकल्प समाप्त होने के बाद बीसीसीआई बाहरी पार्टियों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए आमंत्रित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News