कोरोना के डर से खिलाड़ी छोड़ रहे आईपीएल, BCCI ने कहा- जारी रहेगी लीग

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 02:51 PM (IST)

xनई दिल्ली : भारत में बढते कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाडिय़ों को चिंतित कर दिया है और भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने लीग बीच में छोड़ दी है जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा। 

BCCI Statement, Covid 19, IPL Bio Bubble, IPL news in hindi, sports news, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, बायो बबल, बीसीसीआई

आस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने भारत में कोरोना मामलों के बढऩे के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोडऩे का फैसला किया।

उधर, बीसीसीआई ने कहा कि लीग जारी रहेगी। एक अधिकारी ने कहा- आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोडऩा चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं। वहीं आरसीबी ने एक बयान में कहा- एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है। 

BCCI Statement, Covid 19, IPL Bio Bubble, IPL news in hindi, sports news, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, बायो बबल, बीसीसीआई

लेग स्पिनर जाम्पा को डेढ़ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रुपए में खरीदा गया था । ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है । आस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं। भारत में पिछले कुछ दिन से रोज तीन लाख से अधिक कोरोना मामले आ रहे हैं। आक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है। इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए।

BCCI Statement, Covid 19, IPL Bio Bubble, IPL news in hindi, sports news, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, बायो बबल, बीसीसीआई

आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा। आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट पूरा होने पर अपने खिलाडिय़ों के लिए चार्टर्ड विमान का इंतजाम कर सकता है। आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं । उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा सठालेकर भी यहां हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News