BCCI ने लिया बड़ा फैसला, कूच बिहार ट्रॉफी को भी किया स्थगित

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:10 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतियोगी टीमों के बीच कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के मैचों को सोमवार को स्थगित कर दिया। पुणे में मंगलवार से शुरू होने वाले नॉकआउट मैचों से पहले 8 टीमों में लगभग 50 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुणे में होने वाले नॉकआउट चरण के मैचों को अगली सूचना तक रोक दिया गया है। बीसीसीआई ने लीग चरण में 20 स्थानों पर 93 मैचों का आयोजन किया था। इसमें कहा गया है कि बोर्ड स्थिति पर निगरानी रखेगा और स्थिति सुधरने पर नए सिरे से कार्यक्रम तैयार करेगा। बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण रणजी ट्राफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News