Oman Open : गगनजीत भुल्लर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 06:57 PM (IST)

मस्कट (ओमान) : भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ओमान ओपन के दूसरे दौर में मुश्किल परिस्थितियों में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। तेज हवा के कारण यहां स्कोर करना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन भुल्लर के प्रदर्शन पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। पहले दौर में उन्होंने 70 का कार्ड हासिल किया था। उनका कुल स्कोर चार अंडर 70 का है। अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में शुभंकर शर्मा (72-74) ने संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर रहते हुए कट हासिल किया जबकि एसएसपी चौरसिया (77-77) कट हासिल करने में नाकाम रहे।  भुल्लर शीर्ष पर संयुक्त रूप से काबिज मैक्स कीफर और जोकिम हानसेन से एक शाट पीछे है। इन दोनों खिलाडिय़ों का स्कोर पांच अंडर 139 है।

गगनजीत भुल्लर ने कड़ी परिस्थितियों में तीन बर्डी बनायी जिससे वह ओमान ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में 28 होल तक संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गये। धूल भरी आंधी चलने के कारण खेल बीच में रोकना पड़ा। अल मौज गोल्फ कोर्स में शुरू में परिस्थितियां अनुकूल थी लेकिन बाद में तेज हवा चलने लगी। आखिर में 11 बजकर 38 मिनट पर खेल रोक दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News