भुवनेश्वर ने अपने सुधार के लिए अनुभव और बेहतर फिटनेस को श्रेय दिया

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 06:56 PM (IST)

मुंबईः भुवनेश्वर कुमार जिस टीम से भी जुड़ते हैं उसके वे अहम सदस्य बन जाते हैं तथा भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि, अनुभव और शानदार फिटनेस से वह पहले से बेहतर गेंदबाज बन पाए। भुवनेश्वर ने अब तक 86 वनडे में 90 और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 28 विकेट लिए हैं और वह कप्तान कोहली के भरोसेमंद गेंदबाज हैं।

मेरठ में जन्में इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा बदलाव अनुभव और चीजों से सीखना है। किसी भी स्तर पर शुरू में आप उन स्थानों या माहौल के बारे में नहीं जानते इसलिए जब आप खेलते रहते हो तो आपकी जानकारी बढ़ती है। कुछ भी आसान नहीं है। इसलिए पिछले दो तीन वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया उससे मुझे बेहतर गेंदबाज बनने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अन्य जीत फिटनेस है। यह महत्वपूर्ण है जिससे आप लंबे समय तक खेल में बने रह सकते हो।’’

भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह किसी से सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। कुछ खास नहीं। मैं सामान्य तौर पर काम कर रहा हूं जैसे मैच अभ्यास, फिटनेस ड्रिल और खुद का कौशल। कुछ भी विशेष नहीं है। अपनी फिटनेस बनाए रखने और एक गेंदबाज के रूप में सुधार करने के लिए मैं प्रतिबद्ध रहा हूं।’’

Punjab Kesari

Related News

गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव, सफल कोच साबित होंगे : राहुल द्रविड़

IND vs BAN, 1st Test : भारत को स्पिन के खिलाफ करना होगा बेहतर प्रदर्शन, ये हो सकती है प्लेइंग 11

अश्विन का सिक्स देखकर दादी अम्मा ने बजाई तालियां, बना चुके ऐतिहासिक रिकॉर्ड, देखें

ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर, छोटे प्रारूपों में सुधार की जरूरत: गांगुली

IND vs BAN : विकेट से मदद नहीं मिली, विकेट के लिए पुरानी रणनीति अपनाई : बुमराह

विराट कोहली के इनकम टैक्स ने आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मिंदा

IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे, बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

AFG vs NZ टेस्ट रद्द होने से निराश न्यूजीलैंड कोच Gary Stead, बोले- बढ़िया मौका हाथ से निकला