श्रीलंका से हारने के बाद डू प्लेसिस का बड़ा बयान, आत्मविश्वास पर लगी गहरी चोट

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 05:51 PM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथ : श्रीलंका के हाथों 0-2 से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इस हार को बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के हाथों सीरीज गंवाने से टीम के आत्मविश्वास पर गहरी चोट लगी है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी क्षति है। मुझे लगा था कि यह सीरीज हमारे लिए अच्छी रहेगी लेकिन पिछले दो मैच में हम जिस तरह खेले वह अच्छा नहीं था। हमने श्रीलंका को काफी हल्के में लिया जिसका हमने खामियाजा भुगता। यह सीरीज हमारे लिए खराब रही।’ 

Biggest statement by Du Plessis on losing to Sri Lanka

दूसरे टेस्ट में पहले दो दिनों में 31 विकेट गिरे थे जिसके बाद यहां की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि डू प्लेसिस ने कहा कि इस बात को बहाना नहीं बनाया जा सकता क्योंकि टीम ने खराब प्रदर्शन किया। डू प्लेसिस ने कहा, ‘अगर हमारी ओर से कोई भी इस तरह की बात कर रहा है तो मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह सिर्फ एक बहाना है। ऐसी कोई बात मैंने ड्रेसिंग रुम के अंदर नहीं सुनी। पहले जो कुछ हुआ उसे हमें भुलाकर आगे बढऩे की जरुरत है। हमें इस मानसिकता के साथ खेलना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने है।’

Biggest statement by Du Plessis on losing to Sri Lanka

उन्होंने कहा, ‘यह पिच बहुत अच्छी थी और मुझे लगता है कि पूरी सीरीज के दौरीन दोनों टीमों ने बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। यह पहली बार था जब दो बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी की और मैच को आसान बनाया। जब मैं दोनों पारी में बल्लेबाजी करने उतरा तो मुझे लगा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन दो दिनों में 30 विकेट गिरने से मानसिक तौर पर ऐसा लगने लगा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं था।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News