T-20 Blast मैच में Brad Currie ने पकड़ा जोरदार कैच, देखें Video, आ जाएगा मजा

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 09:37 PM (IST)

खेल डैस्क : द होव में हैम्पशायर हॉक्स के खिलाफ एक टी20 ब्लास्ट मैच में ससेक्स के ब्रैड करी (Brad Currie) ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगी। यह सीन हैम्पशायर द्वारा 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हुए अंतिम ओवरों में सामने आया। हैम्पशायर को जब 11 गेंदों में 23 रन चाहिए थे तो बेनी हॉवेल ने टाइमल मिल्स की गेंद को मिडविकेट पर शॉट मारा। ऐसा लग रहा था कि आपकी गेंद बाऊंड्री पार हो जाएगी लेकिन करी ने गोता लगाकर गेंद को हवा में ही लपक लिया। इस कैच ने सभी को हैरान कर दिया।

 

इस कैच पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबबाज दिनेश कार्तिक ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि क्या यह अब तक के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है।  जितनी दूरी उन्होंने गेंद को पकड़ने में तय की। कमाल। यही नहीं, इंगलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ट्विटर पर इस कैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- फिल्थ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News