हार के बाद बटलर ने कहा- हमें सैम कर्रन के प्रदर्शन पर गर्व है
punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 11:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत से 7 रन की हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने वनडे सीरीज भी अपने हाथ से गंवा दी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। भारतीय टीम ने हमसे बेहतर खेल दिखाया और उन्हें मैं सीरीज जीत पर बधाई देता हूं।
बटलर ने आगे कहा कि सफेद गेंद में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। ये वे परिस्थितियां हैं जिनका हम निकट भविष्य में विश्व कप में सामना करेंगे। युवा खिलाड़ियों के लिए यह बेहद ही शानदार अनुभव रहा है वो भी भारत जैसी सर्वोच्च टीम के सामने। हमने इस मैच में सही से गेंदबाजी नही की, आसानी से बाउंड्रीज जाने दी। लेकिन हम उन्हें रोक पाने में कामयबार रहे।
बटलर ने आगे कहा कि हम बल्लेबाजी के दौरान बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाए इस कारण ही हम मैच नहीं जीत पाए। हम पिछले कई साल से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। सीमित ओवरों के खेल में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई और हमें भी टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। हमारी बल्लेबाजी में गहराई थी और यह हमारी टीम की मजबूती है। बटलर ने सैम कर्रन की तारीफ करते हुए कहा कि सैम कर्रन ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और शानदार शॉट्स लगाए और अपना चरित्र दिखाया। उसके अंदर बहुत ही अच्छी खूबियां हैं। मुझे पता है कि वह निराश है कि वह टीम को मैच नहीं जीता पाया लेकिन हमें उसके प्रदर्शन पर गर्व है।