Mumbai Indians के सबसे महंगे प्लेयर बने Cameron Green, मालिक आकाश अंबानी ने बताई खरीदने की वजह
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 05:36 PM (IST)

खेल डैस्क : टाटा आईपीएल 2023 खिलाडिय़ों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की कीमत पर स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को साइन किया है। 23 साल के ग्रीन के लिए लंबी जगह चली थी जिसमें मुंबई की टीम जीतने में सफल रही। मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने ग्रीन पर बोली लगाने के बाद कहा कि हम पिछले तीन सालों से कैमरून ग्रीन का अनुसरण कर रहे हैं और उनके हालिया प्रदर्शन के बाद हमने सोचा कि वह वही है जो हमें चाहिए था। हम एक युवा खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे और वह हमारे लिए सही आयु वर्ग में फिट बैठता है।
अंबानी ने कहा कि यदि आपने ध्यान दिया हो तो पिछली दो नीलामियों में हमने जानबूझकर ऐसे खिलाडिय़ों को चुना है जो युवा हैं। हम ऐसे प्लेयर्स को चुन रहे हैं जोकि हमारी भविष्य की टीम तैयार करेंगे। कैमरन हमारे लिए एकदम सही व्यक्ति हैं। हम कैमरून ग्रीन को पाकर बहुत खुश हैं।
युवा खिलाडिय़ों के लिए बोली लगाने की विचारधारा के बारे में आगे बोलते हुए अंबानी ने कहा- आपको टीम को हमेशा एक अच्छा मिश्रण चाहिए होता है। निश्चित रूप से हमारे पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी प्लेयर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमें रणनीति में युवा खिलाड़ी को भी जगह देनी चाहिए।
कैमरून ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगाने पर अंबानी ने कहा- यह 10 टीमों के लिए नीलामी की गतिशीलता है। पिछले 3 वर्षों में उच्चतम नीलामी मूल्य टूट गया है। इससे साबित होता है खिलाडिय़ों की गुणवत्ता में बढ़ौतरी हुई है। आपको बेन स्टोक्स या सैम कुरैन या कैमरन ग्रीन को देख सकते हैं कि इन पर फ्रेंचाइजियों ने कैसे पैसा लगाया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत