CWC: न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान डु प्लेसिस का बड़ा बयान, कही ये खास बात

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:59 PM (IST)

बर्मिघम: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले को गंवाने के बाद बुधवार को यहां कहा कि केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी ने दोनों टीमों में बड़ा अंतर पैदा किया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान विलियमसन के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर अंतिम चार के दरवाजे उसके लिए लगभग बंद कर दिए। 

PunjabKesari
दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान ने कहा, ‘आपको कोई ऐसा खिलाड़ी चाहिए होता है लेकिन हमारी टीम में कोई यह नहीं कर सका।' दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि विलियमसन को आउट करने का मौका था लेकिन टीम ने डीआरएस नहीं लेकर उसे गंवा दिया। इमरान ताहिर की गेंद विलियमसन के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के दस्ताने में चली गई थी लेकिन डु प्लेसिस ने डीआरएस नहीं लिया। डु प्लेसिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उस समय काफी दूसर खड़ा था। डि कॉक सबसे करीब थे जिन्हें यह पता नहीं चला। वैसे भी मुझे नहीं लगता कि उस कारण मैच जीता या हारा गया।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News