सावधान रहे भारतीय टीम, पहले टेस्ट में ऐसी पिच पर होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 11:00 AM (IST)

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज  का पहला मैच छह दिसंबर को एडिलेट में खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले एडिलेड के पिच क्यूरेटर डैमियन हॉग ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया को एडिलेड की पिच पर घास मिलेगी।
sports news, Cricket news in hindi, Test Series, Ind vs Aus, First test, Edilate, Pitch curator, Damian hog, grass on pitch
पिछले तीन सत्रों में यहां डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। इस दौरान पहला टेस्ट तीन दिन तक चला था, दूसरा चार दिन तक और तीसरा टेस्ट पांचवें दिन के पहले सत्र तक चला था। हॉग ने कहा कि दिन-रात्रि के टेस्ट में गुलाबी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए घास की अतिरिक्त परत को छोड़ा गया है और उन्हें नहीं लगता कि गुरूवार से लाल गेंद से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पिच में कोई बदलाव करना चाहिए।
sports news, Cricket news in hindi, Test Series, Ind vs Aus, First test, Edilate, Pitch curator, Damian hog, grass on pitch
हॉग ने द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन से कहा, ‘हम कुछ अलग नहीं कर रहे। हमारी तैयारी उसी तरह (गुलाबी गेंद) की है। सिर्फ यह बदलाव होने वाला है कि हम कवर को जल्दी हटा देंगे और खेल जल्दी शुरू होगा।’ उन्होंने कहा, ‘शील्ड स्तर के क्रिकेट मैच में भी हम लाल गेंद और गुलाबी गेंद से क्रिकेट के लिए एक ही तरह से पिच तैयारी करते हैं। यह जरूरी है कि पिच पर थोड़ी घास छोड़ी जाए ताकि गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला हो सके।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News