IPL: रोमांचक मुकाबले में जीता चेन्नई, कोलकाता को 5 विकेट से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 12:15 AM (IST)

चेन्नईः सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेरते हुए आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। केकेआर ने रसेल की 36 गेंद में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 88 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रसेल आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान कप्तान दिनेश कार्तिक (26) के साथ छठे विकेट के लिए 7.4 ओवर में 76 रन की साझेदारी भी की। रोबिन उथप्पा ने भी 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम सैम बिलिंग्स (56) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाजों शेन वाटसन (42) और अंबाती रायुडू (39) की उम्दा पारियों से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 205 रन बनाकर जीत दर्ज की। बिलिंग्स ने 23 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके मारे। टीम को लक्ष्य तक ड्वेन ब्रावो (नाबाद 11) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 11) ने अंतिम ओवर में एक-एक छक्का जड़कर पहुंचाया। 

इससे पहले विंडीज के आंद्रे रसेल की 11 छक्कों से सजी नाबाद 88 रनों की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के मुकाबले में मंगलवार को छह विकेट पर 202 का मजबूत स्कोर बनाया। रसेल ने मात्र 36 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में मात्र एक चौका और 11 जबरदस्त छक्के लगाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मार कर कोलकाता को 200 के पार पहुंचा दिया। कोलकाता की टीम 10 ओवर में अपने पांच विकेट मत्र 89 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंसी हुई थी लेकिन उसके बाद रसेल ने अंतिम 10 ओवरों में मैच का नक्शा ही बदल डाला।  

कोलकाता ने आखिरी 10 ओवर में बनाए थे 113 रन
कोलकाता ने आखिरी 10 ओवर में 113 रन बटोर डाले। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक 26 के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन और टॉम करेन के साथ सातवें विकेट की साझेदारी में मात्र 14 गेंदों में अविजित 37 रन जोड़ डाले और इस साझेदारी में करेन का योगदान मात्र दो रन था।  सुनील नारायण 12, क्रिस लिन 22, रोबिन उथप्पा 29, नितीश राणा 16 और रिंकू सिंह दो रन बनाकर आउट हुए। शेन वाटसन ने 39 रन पर दो विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक एक विकेट मिला। रसेल ने सबसे ज्यादा अपने देश के ड्वेन ब्रावो की पिटाई की जिनके तीन ओवर में 50 रन पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News