चेसबेस इंडिया ओरिजनल्स डैथ शतरंज : रोमांचक मुक़ाबले में विदित को हराकर अनीश बने विजेता
punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 05:13 PM (IST)
मुंबई ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज में दो ग्रांड मास्टरों के बीच हुए अब तक के सबसे अनोखे टूर्नामेंट चेसबेस इंडिया ओरिजनल्स डैथ शतरंज का खिताब नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर अनीश गिरि नें अपने नाम कर लिया । अपने तरह के खास मुक़ाबले में जो हजारो दर्शको की मौजूदगी में मुंबई के फेनिक्स मार्केट सिटी में खेला गया जिसमें ऑनलाइन ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए थे पर अंतिम समय में बाजी अनीश के नाम रही ।
प्रतियोगिता को अलग अलग फॉर्मेट में कुछ इस प्रकार खेला गया की पूरी दुनिया भर में इस मुक़ाबले के चर्चे चल रहे है । सबसे बड़ी बात यह रही है की इस मुक़ाबले के दौरान सामने बैठे हजारो दर्शको को खास तकनीक के जरिये लाइव कोमेंटरी सुनने को मिल रही थी जबकि खेल रहे दोनों खिलाड़ियों तक कोई आवाज नहीं जाने देने का इंतजाम था !
प्रतियोगिता तीन मुख्य सेट में खेली गयी जिसमें पहले सेट में ब्लाईंडफ़ोल्ड ,सामान्य रैपिड , नो केस्लिंग शतरंज और 960 शतरंज के चार रैपिड हुए जिसमें ब्लाइंड फ़ोल्ड और 960 के मुक़ाबले जीतकर और बाकी ड्रॉ खेलकर विदित नें शानदार शुरुआत की और 3-1 से धमाकेदार शुरुआत की ।
दूसरा सेट ब्लिट्ज़ मुकाबलों का हुआ जहां खिलाड़ियों को हर मैच में कुल 4 मिनट और प्रति चाल 2 सेकंड और लगातार एक घंटे तक हुए इस सेट में कुल 6 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसे अनीश नें 3.5-2.5 से जीतकर वापसी पर इसके बाद भी विदित ओवरऑल 5.5 – 4.5 से आगे बने हुए थे ।
हालांकि तीसरा सेट अनीश के लिए अच्छी खबर लेकर आया और शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट बुलेट के मुक़ाबले लगातार 30 मिनट तक कुल 1 मिनट और प्रति चाल 2 सेकंड के टाइम कंट्रोल के 7 मुकाबलों में अनीश 4.5-2.5 से जीतने में सफल रहे और ओवरऑल स्कोर में 9 – 8 से खिताब जीतने में कामयाब रहे ।
दुनिया भर में टूर्नामेंट के इस फॉर्मेट और दर्शको को शामिल करने के प्रयोग को खूब वाहवाही मिली है और आने वाले समय में इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते है !
They say Chess cannot be a spectator sport. We beg to differ!
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) July 28, 2022
The 1000 spectators at the Death Match between @anishgiri and @viditchess were rivetted to their chairs as they tuned in to the commentary through the special headphones that were provided to everyone at the venue. pic.twitter.com/R8KtN3lwSR