क्लच शतरंज इंटरनेशनल ऑनलाइन टूर्नामेंट- कार्लसन होंगे टॉप सीड ,जेफ्री जियांग से खेलेंगे मुक़ाबला

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:40 PM (IST)

PunjabKesari

सेंट लुईस ,अमेरिका  (निकलेश जैन) कोरोना के चलते लगातार हो रहे विश्व स्तरीय मुकाबलों मे अब तक की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि 2,65,000 अमेरिकन डॉलर वाला क्लच शतरंज इंटरनेशनल ऑनलाइन टूर्नामेंट का आज आगाज हो जाएगा ।

PunjabKesari

पहले राउंड मे आज वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन का सामना अमेरिका के जेफ्री जियांग से होगा । सेंट लुइस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन स्पर्धा 8 खिलाड़ियों की नॉकआउट स्पर्धा  है,  जिसमें क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से ही टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही थी । अन्य तीन मुकाबलों मे फ्रांस के मेक्सिम वर्चर लाग्रेव अमेरिका के वेसली सो से , अमेरिका के ही डोमिंग्वेज़ पेरेज फबियानों कारुआना से तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक अर्मेनिया ले लेवोन अरोनियन से मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं।

PunjabKesari

प्रत्येक क्वार्टरफाइनल  मैच में दो दिनों में कुल 12 मैच खेले जाएँगे , जिसमें प्रत्येक दिन अंतिम दो गेम "क्लच" होंगे , जो अतिरिक्त अंक और पुरस्कार राशि के लिए खेले जाएँगे । प्रतियोगिता मे चार खिलाड़ी मेजबान अमेरिका से तो चार अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हुए हैं। 
प्रत्येक मैच में 12 रैपिड मुक़ाबले होंगे ,जहां प्रत्येक खिलाड़ी के पास हर चाल के लिए 10 मिनट होंगे ,साथ ही हर चाल चलने पर 5-सेकंड की वृद्धि होती होगी ।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News