कोरियाई खेल में व्यवस्थित समस्याओं को सुलझाना जरूरी: कोच

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 06:40 PM (IST)

रोस्तोव ऑन दोनः दक्षिण कोरिया की मैक्सिको के हाथों हार के बावजूद विश्व कप के नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें अभी बनी हुई हैं लेकिन उसके कोच शिन ताइ योंग ने कहा कि समस्या उसके देश के घरेलू ढांचे में है जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari

मैक्सिको ने कार्लोस वेला और जेवियर हर्नाडेज के गोल से कोरिया को 2-1 से हराया। सोन हियुंग मिन ने आखिर में गोल दागा लेकिन मैच के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाये। जर्मनी की स्वीडन पर जीत का मतलब है कि कोरिया अब भी क्वालीफाई कर सकता है। इसके लिये उसे जर्मनी को अच्छे अंतर से हराना होगा जबकि स्वीडन की मैक्सिको के हाथों हार की दुआ करनी होगी।  लेकिन ताइ योंग की टीम अब तक दो मैचों में खाता नहीं खोल पायी है और उन्होंने देश की व्यवस्था को इसके लिये दोषी माना।

PunjabKesari

ताइ योंग ने कहा, ‘‘हमारे यहां व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं हैं। हमें इस पर हर हाल में विचार करना होगा कि हम अपनी घरेलू लीग में कैसे सुधार कर सकते है। हमें अपने युवा खिलाडिय़ों के साथ काम करना होगा। हमारे पास अनुभव की कमी है। यह रातोंरात नहीं आएगा।’’

PunjabKesari



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News