CPL 2023 : दनदनाते बाऊंसर से निकला Johnson Charles का हेल्मेट, हिट विकेट होने से बचे, Video

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:48 PM (IST)

नई दिल्ली : कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सेंट लूसिया किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) शनिवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayn Bravo) की गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी। लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। 

 

घटनाक्रम 12वें ओवर में हुआ जब ड्वेन ब्रावो की लो फुल टॉस गेंद को जॉनसन चार्ल्स ने फाइन लेग पर स्कूप करने की कोशिश की थी। गेंद जैसे ही बल्ले को छूई यह चार्ल्स के शरीर की ओर आ गई। गेंद इतनी तेजी से उठी कि यह सीधे चार्ल्स के हेल्मेट पर जा लगी। गेंद की गति के कारण भ्रमित चार्ल्स ने अपना संतुलन खो दिया। उधर, हेलमेट नीचे स्टंप्स की ओर घिरने वाला था, ऐसे में चार्ल्स ने अचानक अपना पैर उठा लिया जिससे कि अपनी विकेट हेल्मेट घिरने से बचा सके। हेल्मेट स्टंप्स के थोड़ी ही दूर जाकर गिरा। अच्छी बात यह रही कि न तो चार्ल्स आऊट हुए और न ही उन्हें कोई गंभीर चोट लगी। चार्ल्स ने अपनी पारी में 37 रन बनाए और स्कोर 167/5 पर पहुंचाने में टीम की मदद की। देखें वीडियो-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News