World cup विजेता को मिलेगी इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 06:35 PM (IST)

लंदन : आगामी आईसीसी विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डालर मिलेंगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि है। हालांकि खेल इतिहास में यह रकम फीफा विश्व कप के मुकाबले 10 गुणा कम है। बीते साल रूस में हुए विश्व कप के दौरान विजेता फ्रांस टीम को 38 मिलियन डॉलर दिए गए थे। यह रकम भारतीय रुपए में 266 करोड़, 77 लाख 90 हजार बनती है। जबकि क्रिकेट विश्व कप विजेता को करीब 28 करोड़ मिलेंगे जोकि फीफा विश्व कप विजेता को मिलने वाली ईनामी राशि से लगभग 10 गुणा कम है।

बता दें कि दस टीमों के क्रिकेट विश्व कप के विजेता को एक ट्राफी भी दी जाएगी। आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डालर होगी। उपविजेता को 20 लाख डालर दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को 8 लाख डालर मिलेंगे। तीस मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा। हर लीग मैच के लिये भी ईनामी राशि है।

PunjabKesari

2019 विश्व कप का फॉर्मेट 1992 में नौ टीमों के साथ खेले गये विश्व कप की तर्ज पर है जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रोबिन चरण के तहत खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 30 मई से शुरू होने जा रहा टूर्नामेंट 46 दिन तक चलेगा और 11 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में 45 लीग मैच और दो सेमीफाइनल तथा फाइनल सहित तीन नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। 14 जुलाई को लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 28 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11.2-11.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 

 

  • हर टीम को विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी अन्य नौ टीमों से खेलना होगा। 
  • हर लीग मैच की विजेता टीम को 28-28 लाख रुपए मिलेंगे। 
  • इस तरह लीग चरण पर 45 मैच जीतने वाली टीमों को कुल मिलाकर 12.6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।        


विश्व कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक होगा। सेमीफाइनल 9 और 11 जुलाई को होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफडर् और बर्मिंघम के एजबस्टन में होंगे। खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 

PunjabKesari

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए पुरस्कार राशि इस प्रकार है: 

  • विजेताः करीब 28 करोड़ रुपए (40 लाख डॉलर)
  • उपविजेताः करीब 14 करोड़ रुपए (20 लाख डॉलर) 
  • सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमेंः करीब 5.6 करोड़ रुपए (8 लाख डॉलर) 
  • 45 लीग मैचों में जीतने वाली टीमः करीब 28 लाख रुपए (40,000 डॉलर) 
  • लीग चरण में अभियान समाप्त करने वाली टीमः करीब 70 लाख रुपए (1,00000 डॉलर)

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News