रोहित शर्मा बने भारत में ला लीगा फुटबाॅल लीग के पहले ब्रांड एम्बेसेडर

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 04:24 PM (IST)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत में प्रतिष्ठित ला लीगा फुटबॉल लीग (La Liga Football League) के पहले गैर फुटबाल खिलाड़ी ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं।ला लीगा क्लब के लिए यह पहला मौका है जब वैश्विक स्तर पर उसने अपना ब्रांड एम्बेसेडर फुटबाॅल के क्षेत्र से बाहर का लिया है। रोहित भारत में इस लीग का चेहरा होंगे। 

रोहित शर्मा ला लीगा से जुड़े 

PunjabKesari, rohit sharma photo, rohit sharma images, rohit sharma pic
वहीं रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। वह आईसीसी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं जिनके नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों की उपलब्धि दर्ज है। रोहित ने ला लीगा जैसे प्रतिष्ठित स्पेनिश क्लब से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘भारत में फुटबाॅल को लेकर लोगों का जुनून बहुत बढ़ा है और यह देखना दिलचस्प है कि यह खेल अब दूसरे दर्जे पर नहीं है। पिछले पांच वर्षों में हमने देखा है कि फुटबाॅल में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके प्रशंसकों की भी यहां कमी नहीं है।' 

रोहित शर्मा चाहते है फुटबाॅल को लोकप्रिय बनाना  

PunjabKesari, rohit sharma photo, rohit sharma images, rohit sharma pic
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं ला लीगा से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह देखना सुखद है कि स्पेनिश क्लब ने भारतीय फुटबाॅल में दिलचस्पी दिखाई है और जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम शुरू किये हैं। मैं भारत में फुटबाॅल को लोकप्रिय बनाने के लिये अपनी ओर से हर प्रयास करूंगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News