धोनी के आखिरी IPL पर CSK के सीईओ का बड़ा बयान, यह मेरा निजी विचार है

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल का 13वां सत्र कोरोना वायरस की वजह से यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। आईपीएल 13 में ऐसा पहली बार हुआ जब तीन बार खिताब जीत चुकी महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। इससे सीएसके के फैंस काफी निराश थे और धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठे। हाल ही में धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन होने की खबरे आई थी जिस पर सीएसके के सीईओ ने चुप्पी तोड़ी है। 

चेन्नई के सीईओ ने काशी विश्वनाथन धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, देखिए, मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। यह मेरा निजी विचार है। हम धोनी के आगे किसी और की तरफ नहीं देख रहे हैं। 

धोनी की कप्तानी में सीएसके 8 बार फाइनल खेल चुकी है। धोनी ने अब तक 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है जिसमें 182 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है। धोनी इस बार बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेल सकते हैं और इसी के साथ ही विकेटकीपर के रूप में 5000रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 368 रन की जरूरत है। गौर हो कि आईपीएल 2021 आज से शुरू हो रहा है वहीं सीएसके पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News