आखिरकार डेल स्टेन ने रचा इतिहास, 1 विकेट लेकर तोड़ा 10 साल पुराना रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 02:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में एक शिकार कर इतिहास रच ही दिया। स्टेन ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमां(12) को आउट कर अपने टेस्ट करियर की 422 विकेट पूरी कर लीं। इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
dale steyn image

तोड़ा 10 साल पुराना रिकाॅर्ड

इसी के साथ स्टेन ने हमवतन शाॅन पोलाक द्वारा 10 साल पहले बनाए गए रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। पोलाक ने अपना आखिरी टेस्ट डर्बन में विंडीज के खिलाफ जनवरी 2008 में खेला था। इस दाैरान पोलाक ने 421 विकेट पूरे किए थे, लेकिन अब स्टेन ने इन्हें पछाड़ दिया। है। पोलाक ने 108 मैचों में 421 विकेट लिए थे, वहीं स्टेन 80 मैचों में ही उनसे आगे निकल गए हैं। 
dale steyn image

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज-

डेल स्टेन- 890 मैच, 422* विकेट
शाॅ पोलाक- 108 मैच, 421 विकेट
मखाया नतिनी- 101 मैच, 390 विकेट
एलन डोनाल्ड- 72 मैच, 330 विकेट
मोर्ले मोर्केल- 86 मैच, 309 विकेट
dale steyn image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News