ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस बड़े टूर्नामेंट के बाद नहीं दिखेंगे मैदान में

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 01:38 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने 13 सालों तक अपनी सेवा दी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि डैन क्रिस्टियन हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी टी20 क्रिकेटरों मे से एक डैन क्रिस्टियन ने घोषणा की है कि मौजूदा बिग बैश लीग (बीबीएल) के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,‘‘ कल (शुक्रवार) को अभ्यास के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स के अपने साथियों को बताया कि बीबीएल के इस सत्र के बाद मैं संन्यास ले रहा हूं। '' क्रिस्टियन मई में 40 साल के हो जाएंगे। अपने 17 साल के करियर के दौरान उन्होंने 18 टीमों का प्रतिनिधित्व किया तथा 405 टी20 मैचों में 5809 रन बनाने के अलावा 280 विकेट भी लिए। क्रिस्टियन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News