India vs Pakistan मुकाबले पर बारिश का खतरा, जानें क्या कहती है वैदर रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 09:59 PM (IST)

अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को यहां होने वाले आईसीसी विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले और नवरात्रि पर्व में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

विश्व कप का यह आकर्षक मुकाबला शनिवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जबकि 9 दिवसीय नवरात्रि पर्व 15 अक्टूबर को शुरू होगा। भारतीय मौसम विभाग द्वारा साझा की गई नवीनतम मौसम जानकारी के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों और अहमदाबाद में छुटपुट बारिश हो सकती है।

अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि गुजरात में अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छुटपुट बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले दिन अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News